दिनांक 13 .01. 2023 दिन शुक्रवार प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक डेराबस्सी संकुल के अन्तर्गत चल रहे 8 विद्या मंदिरों के शिशु वाटिका आचार्य दीदियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग डेराबस्सी शिशु वाटिका संकुल प्रमुख श्रीमती कुसुम भंडारी जी की देख-रेख में सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुर बहल में आयोजित किया गया जिसमें 35 दीदियों ने भाग लिया इसमें विशेष रूप से शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख श्रीमती कुसुम लता जी और प्रांत सह प्रमुख श्रीमती नरेश धीमान जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।वर्ग का शुभारंभ वंदना से हुआ इसके बाद श्रीमती कुसुम भंडारी जी ने आए हुए अधिकारियों का परिचय करवाया तत्पश्चात श्रीमती कुसुम लता जी ने N.E.P के विषय में और शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाओं की जानकारी दी ।नरेश धीमान दीदी ने हमें L.M.T के बारे में बताया कि हम बच्चों को इसके माध्यम से सरल तरीके से पढ़ा सकते हैं, उन्होंने आचार्य जी को अलग-अलग तरह के प्रयोग भी करवाए । श्रीमती रेनू राणाजी ने इंग्लिश को सरल तरीके से पढ़ाने का ढंग बताया।कुसुम भंडारी जी ने हमें मिट्टी के खिलौने बनाने सिखाए। रामपुर बहल की स्थानीय दीदियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई ।संकुल स्तर पर लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

सुखना मंत्र के साथ वर्ग का समापन किया गया।

Share it :

Leave a Comment