तीन दिवसीय प्रांतीय गणित- विज्ञान मेले का सफल आयोजन
सरदार चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मानसा में हो रहे गणित विज्ञान मेले के समापन सत्र पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय विजय नड्ढा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही समापन सत्र में विशेष तौर पर पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ निर्मल सिंह जी (पी सी एस) डिस्टिक फूड सप्लाईज कंट्रोलर मानसा ने बच्चों को पारितोषिक वितरण किया। आदरणीय विजय नड्डा जी ने प्रांतीय विज्ञान मेले के सफल आयोजन के लिए सबको बधाई दी।
इस विज्ञान मेले के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में लेफ्टिनेंट जनरल जेएस चीमा जी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस में डॉ वीरेंद्र सिंह जी वाइस चांसलर देशभक्त यूनिवर्सिटी मंडी गोविंदगढ़ एवं डॉक्टर देवेंद्र शर्मा जी डायरेक्टर सोशल साइंसेज एंड लैंग्वेजेस देशभक्त यूनिवर्सिटी मंडी गोबिंदगढ़ भी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त मानसा जिला के डिप्टी डीईओ श्री विजय मिड्डा जी भी इस विज्ञान मेले को विशेष तौर पर देखने आए। विज्ञान मेले में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के निर्णय हेतु 52 निर्णायकों ने हिस्सा लिया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment