सर्वहितकारी विद्या मंदिर ममून द्वारा निकाली गई स्वदेशी रैली।
“स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है, भारत को समृद्ध बनाना है” दिनांक 07.10.2022 को सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा आरम्भ किये गए अभियान स्वदेशी पखवाड़े के अंतर्गत सर्वहितकारी विद्या मंदिर ममून द्वारा स्वदेशी रैली प्रधानाचार्य श्रीमान विशाल शर्मा जी की अध्यक्षता में निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य लोगों में अपने देश में बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के प्रति जागरूकता पैदा करना था। यह रैली सुबह 10:00 बजे विद्यालय प्रांगण से आरंभ होती हुई पूरे ममून बाज़ार,ममून कैंट,आर्मी के टी सी पी चौंक से लेकर डलहौजी रोड तक निकाली गई। इस रैली में छठी से दसवीं कक्षा के लगभग 70 छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में “स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ “से संबंधित विभिन्न प्रकार के बैनर लेकर रैली को सफल बनाने का प्रयास किया गया। इस रैली के दौरान बच्चों ने जगह-जगह रुक कर दुकानों पर जाकर लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए जागरूक किया । इस रैली में आचार्य,दीदियों के साथ प्रधानाचार्य जी भी उपस्थित रहे।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment