श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री मुक्तसर साहिब में दो दिवसीय बाल शिविर का उद्घाटन
सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा श्री सुरेंन्द्र कुमार गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रांगण में 19 एवं 20 अक्तूबर 2022 को विभागअनुसार बाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत वंदना से की गई।
श्री मुक्तसर साहिब के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री हैप्पी शर्मा जी, श्री सतपाल अरोड़ा जी, श्री जसवीर जी
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पहुंचे। इसके अलावा विद्यालय के प्रधान श्री राजेश यादव जी, उप प्रधान श्री सुरेन्द्र धवन जी, श्री अशोक कुमार कमरा जी, प्रबंधक श्री नरोत्तम शर्मा जी, श्री जगननाथ खुराना, श्री ध्रुव जी, श्रीमती बिंदरपाल कौर जी, श्रीमती पिंकी अरोड़ा जी, श्रीमती किरण जी, श्रीमती रश्मि जग्गा जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पूर्ण चंद जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह जी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पूर्ण चंद जी ने अतिथियों का परिचय कराया और उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक श्री नरोत्तम शर्मा जी ने विद्यालय परिसर में आए अतिथियों का स्वागत किया।
श्री रमेश शर्मा जी, श्री वगीश शर्मा जी, श्री सतवीर शास्त्री जी, श्रीमती सतविंदर कौर जी, सरदार साहिब सिंह जी, सरदार उरमानदीप सिंह जी, श्रीमती अतिंदर कौर जी, डॉ मीना गल्होत्रा ​​जी, श्रीमती राजवीर कौर जी, श्रीमती रमनदीप कौर जी, मिस नवजीत कौर जी, श्रीमती बिमला जैन जी, श्रीमती कशिश मलूजा जी, सरदार गगनदीप सिंह जी, सरदार हरिंदर सिंह जी, श्री राजीव कुमार जी, श्री सनी सलूजा जी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मौलिक लेख, सुलेख, रंगोली, मेहंदी , कबाड़ से जुगाड़, कहानी , भाषण, दोहे आदि प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में आए। प्रतियोगिताओं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment