विक्रांत सर्वहितकारी विद्या मंदिर डेरा बाबा नानक में श्री विक्रांत कुमार की 23वीं वार्षिक बर्शी मनाई गई। सबसे पहले विद्यालय में हवन करवाया गया। श्री अशोक कुमार बब्बर विभाग पालक अमृतसर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। श्री अशोक बब्बर जी ने दीप जला के प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने कविता और गीत आदि पेश किये। प्रधानाचार्य सरदार सुरेंद्र सिंह ने श्री अशोक बब्बर जी का विस्तार से परिचय करवाया।श्री अशोक कुमार बब्बर जी ने श्री विक्रांत कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए विद्या भारती की पूर्ण जानकारी अभिभावकों को दी। इस मौके पर श्री विनोद कुमार रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी ने श्रद्धांजलि देते हुए अभिभावकों को संस्कार सहित विद्या देने पर जोर दिया। विद्या मंदिर स्थानीय प्रबंध समिति के उप अध्यक्ष श्री राजेश हांडा जी ने श्रद्धांजलि देते हुए श्री विक्रांत जी के जीवन के कुछ पल अभिभावकों को बताएं। इस मौके पर श्री विक्रांत कुमार का पूरा परिवार, स्थानीय प्रबंधन समिति, विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल थे। प्रोग्राम की समाप्ति के बाद लंगर का प्रबंध किया गया। इसके बाद नई प्रबंध समिति के साथ श्री अशोक बब्बर जी ने बैठक ली। इस बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके कार्य के बारे में बताया गया। धन्यवाद।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment