Vidya Bharti Punjab

सर्वहितकारी विद्या मंदिर मौड मंडी में करवाई गई कला प्रतियोगिता

*सर्वहितकारी विद्या मंदिर मौड मंडी में करवाई गई कला प्रतियोगिता* *ओमप्रकाश बचनी देवी सर्वहितकारी विद्या मंदिर मौड मंडी* में दिनांक 8 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को *कक्षा छठी से दसवीं तक* *कला प्रतियोगिता* करवाई गई। इसमें बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।

सर्वहितकारी विद्या मंदिर ममून द्वारा निकाली गई स्वदेशी रैली।

सर्वहितकारी विद्या मंदिर ममून द्वारा निकाली गई स्वदेशी रैली। “स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है, भारत को समृद्ध बनाना है” दिनांक 07.10.2022 को सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा आरम्भ किये गए अभियान स्वदेशी पखवाड़े के अंतर्गत सर्वहितकारी विद्या मंदिर ममून द्वारा स्वदेशी रैली प्रधानाचार्य श्रीमान विशाल

सर्वहितकारी विद्या मंदिर, फगवाड़ा में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह

सर्वहितकारी विद्या मंदिर, फगवाड़ा में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह धन्नु मल चड्डा योगेश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर, फगवाड़ा के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा स्वदेशी सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लिया। प्रतिभागियों ने पोस्टर एवं स्लोगन लेखन द्वारा सभी को

सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के भैया-बहनों के लिए संकुल केंद्र-सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में 6 अक्टूबर को विभागीय वैदिक गणित व संस्कृति ज्ञान प्रश्नमं

सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के दिशा-निर्देशानुसार विभाग बठिंडा के सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के भैया-बहनों के लिए संकुल केंद्र-सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में 6 अक्टूबर को विभागीय वैदिक गणित व संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच, पत्रवाचन तथा कथाकथन प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनमें सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल,

सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया ‘पुनीत सागर अभियान’ सप्ताह

🌷*सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया ‘पुनीत सागर अभियान’ सप्ताह*🌷 सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब द्वारा संचालित लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मन्दिर रामपुरा फूल में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ‘पुनीत सागर अभियान’ सप्ताह का आयोजन किया गया

सर्वहितकारी विद्या मंदिर में संपन्न हुआ क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों का प्रवास

🌹 सर्वहितकारी विद्या मंदिर में संपन्न हुआ क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों का प्रवास🌹 03 अक्टूबर : दीनानगर।पठानकोट विभाग के सर्वहितकारी विद्या मंदिर दीनानगर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय विजय नड्डा जी, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राजेंद्र कुमार जी का प्रवास रहा जिसमें प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख

ਸ਼੍ਰੀ ਮਤੀ ਸਤੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ ਸਰਵਹਿੱਤਕਾਰੀ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਜਗਰਾਓਂ ਵਿਖੇ ਉੱਤਰ ਖੇਤਰ ਦੇ ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਵਿਜੇ ਨੱਡਾ ਜੀ,ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਾਂਤ ਦੇ ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਰਜਿੰਦਰ ਜੀ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ

ਸ਼੍ਰੀ ਮਤੀ ਸਤੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ ਸਰਵਹਿੱਤਕਾਰੀ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਜਗਰਾਓਂ ਵਿਖੇ ਉੱਤਰ ਖੇਤਰ ਦੇ ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਵਿਜੇ ਨੱਡਾ ਜੀ,ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਾਂਤ ਦੇ ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਰਜਿੰਦਰ ਜੀ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ ਸਮਿਤੀ ਦੇ ਮਹਾਂ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਨਵਦੀਪ ਸ਼ੇਖਰ ਜੀ ਦਾ ਆਗਮਨ ਹੋਇਆ। ਪ੍ਰਬੰਧ ਸਮਿਤੀ ਨਾਲ ਬੈਠਕ

स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ।

*स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ।*💐 दिनांक 25 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 40 डी में स्वदेशी पखवाड़े के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए जागृति अभियान चलाया गया है , जिसके अंतर्गत विद्यालय में सामाजिक विभाग

लोगों को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाना है

*”लोगों को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाना है।* *सबको स्वदेशी वस्तुओं के लाभ बताना है।”* *हम सबको स्वदेशी अपनाना है।*💐 शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 40 डी में स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए जागृति अभियान चलाया गया जिसके लिए

संकुल सुनाम में रहा श्री राजेंद्र जी का प्रवास

*🌹संकुल सुनाम में रहा श्री राजेंद्र जी का प्रवास*🌹 आज श्री सूरजकुंड सर्व हितकारी विद्या मंदिर, सुनाम में प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राजेंद्र जी का प्रवास रहा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय विजय नड्डा जी व प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश सिंगला जी विशेष रूप से उपस्थित

Call Now Button