19 फरवरी: विद्या धाम, जालंधर।

सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा आगामी सत्र के लिए पंजाब के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान , प्रबंधक, प्रधानाचार्यों की एक दिवसीय योजना बैठक विद्या धाम जालंधर में आयोजित की गई जिसमें सीबीएसई के 16 विद्या मंदिर तथा पीएसईबी के 17 विद्या मंदिरों के सदस्यों ने भाग लिया। मां सरस्वती वंदना के पश्चात् चार सत्रों में संपन्न हुई इस बैठक में विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री माननीय विजय नड्डा जी, पंजाब के संगठन मंत्री माननीय राजेंद्र कुमार जी, महामंत्री डॉ. नवदीप शेखर जी, श्री प्रवीण सैनी जी व श्री सुभाष महाजन जी का मार्ग दर्शन मिला। बैठक में वर्तमान समय विद्या मंदिरों में चल रही विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा भविष्य में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों का कार्य विस्तार कैसे हो एवं ‘सर्वहितकारी’ को एक ब्रांड बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाएं, इस संबंधी उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए। माननीय विजय नड्डा जी ने अपने संबोधन में उपस्थित सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी आवश्यक विषयों पर अपने लक्ष्य तय करें और उसी के अनुरूप कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ें । उन्होंने कहा कि हमारे विद्या मंदिरों का आर्थिक पक्ष मजबूत हो जिससे विद्या मंदिरों में कार्यरत आचार्य-दीदियों को उचित वेतन मिले ताकि विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा व संस्कार देकर शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा की जा सके एवं विद्या भारती के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। अंत में सुखना मंत्र से बैठक की समाप्ति की गई।

Share it :

Leave a Comment