सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन में कक्षा चौथी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्रों को एकत्र कर विद्यालय के प्रांगण में ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया कि बच्चों को यातायात के नियमों एवं रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन का प्रयोग करते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रैफिक नियमों की जानकारी ना होने के कारण कई परिवार सड़क हादसे में अपनी जान को गंवा बैठते हैं। वाहन का प्रयोग करते समय तीन बतियों के बारे में भी बताया का कि कभी भी लालबत्ती आने पर सड़क को पार नहीं करना चाहिए यदि कोई ऐसा करेगा तो भारी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है इसके बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्रों को कुछ सेफ्टी नंबर भी दिए गए जिसकी सहायता से वह इन नंबरों पर कॉल करके पुलिस से मदद ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर इंस्पेक्टर संजीव भनोट, इंस्पेक्टर गुरदीप लाल,

राज कुमार साकी, अमन कर्ण जी उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बैस जी ने सभी का धन्यवाद किया।

Share it :

Leave a Comment