1 व 3 जुलाई को शिशु वाटिका के आचार्य/दीदियों के लिए साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर, संगरूर में वर्ग आयोजित किया गया जिसमें 10 विद्या मंदिरों की 56 संख्या रही । तीसरी से लेकर 12 वीं कक्षा को पढ़ाने वाले आचार्य/दीदियों के लिए साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर, संगरूर में वर्ग आयोजित किया गया जिसमें 10 विद्या मंदिरों की 100 संख्या रही । वर्ग में सुरेश सिंगला, सतपाल बांसल, अच्छविंदर देव गोयल, अमित डोगरा, प्रो.कुलवंत, तरसेम बावा का मार्गदर्शन मिला।