शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40d चंडीगढ़ द्वारा तेल संरक्षण सप्ताह 7 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक मनाया जाता है।

पेट्रोलियम पदार्थ के संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु कक्षा 4th, 5th, 6th, 7th, 8th और 9th के छात्रों द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं। स्लोगन लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 4th ,5th 6th और 7th के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 8 में पीसीआरए के दिशानिर्देशों पर एक वार्ता आयोजित की गई जिसमें छात्र तेल को कारपूलिंग और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के विभिन्न विचार देते हैं ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए। कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पेट्रोलियम और उसके उत्पादों के महत्व पर आधारित पीपीटी प्रस्तुति। विज्ञान संकाय और छात्र छात्राओं के प्रयासों को सभी ने सराहा।

Share it :

Leave a Comment