विद्या धाम, जालंधर में सर्वहितकारी शिक्षा समिति की प्रांतीय साधारण सभा मां सरस्वती की वंदना से मेजर जनरल सुरेश खजूरिया जी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई |
दिवंगत हुई आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि देने के उपरांत पिछली कार्यवाही का वाचन प्रांत महामंत्री श्री नवदीप शेखर जी द्वारा किया गय ।विद्या भारतीय अखिल भारतीय मंत्री माननीय शिव कुमार जी के प्रबोधन में- शिक्षा दान का विषय प्रमुखता से रखा ।
समापन सत्र में श्री विजय जी क्षेत्र संगठन मंत्री प्रांत का कार्य कैसे आगे बढे इस पर चर्चा की ‘।
प्रबन्ध समिति के सदस्यों से आग्रह किया सभी सक्रिय होकर काम करें हमारा कार्य आवश्य आगे बढ़ेगा ।