1और 3 जुलाई को शारदा सर्वहितकारी सेक्टर 40 डी विद्या मंदिर में चंडीगढ़ विभाग का दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य व आचार्य दीदियों की उपस्थिति 175 रही | कुल 10 सत्र संपन्न हुए | विद्या भारती की रीति नीति, दक्षता वर्ग, विद्या भारती के आचार्य, विद्या भारती का लक्ष्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बालक के विकास की हमारी कल्पना, कक्षा शिक्षण, आचार्य की भूमिका के साथ-साथ विद्या भारती के 18 विषयों पर भी गटश: चर्चा की गई | समापन सत्र में सभी विषय प्रमुखों द्वारा वृत की प्रस्तुति रही ।

Share it :

Leave a Comment