सर्वहितकारी विद्या मंदिर बरनाला में विभागीय गणित मेले का आयोजन|
दिनांक 12 सितंबर 2022 को
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी, विद्या मंदिर बरनाला में विभागीय गणित / विज्ञान मेला की प्रदर्श (मॉडल) की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 5 विद्यालयों( साधु आश्रम संगरूर, सुनाम, धनौला, बरनाला, दिड़बा}के 85 विद्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया |सर्वप्रथम दीप ज्योति करके मां सरस्वती वंदना की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंध समिति अध्यक्ष एडवोकेट जीवन कुमार मोदी जी, वैदिक गणित के प्रभारी श्री सतपाल बंसल जी विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ संजीव चंदेल जी एवं अन्य विद्यालयों से आए हुए अध्यापक गण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव चंदेल जी ने आए हुए अतिथि गण का परिचय करवाया और विद्यालय आने पर उनका धन्यवाद किया । विज्ञान मेले में होने वाली प्रतियोगिताएं:- विज्ञान प्रदर्श( शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग), गणित प्रदर्श,कंप्यूटर प्रदर्श और ATL प्रदर्श । सभी विजेता भैया/ बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस गणित विज्ञान मेले मे निर्णायक के रूप में कंप्यूटर विषय के निर्णायक श्री जतिंदर कुमार जोशी जी गणित विषय के निर्णायक इंजीनियर श्री विवेक गर्ग जी एवं सर्वहितकारी समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंगला जी पूर्व डिप्टी डीईओ,वि ज्ञान विषय के निर्णायकों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर, संधुपति तथा कटु के प्रधानाचार्य क्रमशः श्री राजेश जी तथा प्रधानाचार्य श्री राकेश गर्ग जी आदि उपस्थित रहे || अंत में सुखना मंत्र के साथ ही इस गणित-विज्ञान मेले का समापन किया गया ।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment