*सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में ‘विभागीय बाल शिविर’ का शुभारंभ*
सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा आयोजित होशियारपुर विभाग के ‘विभागीय बाल शिविर’ का आयोजन सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में किया गया। जिसमें होशियारपुर विभाग के विभिन्न विद्या मंदिरों से लगभग 320 छात्र भैया-बहनों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
बाल शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री अनिल महाजन जी (प्रमुख व्यवसायी) एवं माननीय श्री राजेंद्र जी (प्रांत संगठन मंत्री, सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त होशियारपुर विभाग के विभाग सचिव श्री भानु प्रताप सिंह जी, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान श्री भारत गंडोत्रा जी, उपप्रधान श्री सतीश गुप्ता जी, मातृ भारती की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कालिया जी, पूर्व प्रबंधक श्री मुकेश नैय्यर जी, सदस्य श्री जितेंद्र जी, हाजीपुर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री मनोज जी, अमरोह विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री अश्वनी जी, धर्मपुर देवी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र जी, बस्सी बजीद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ता जी भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री राकेश कुमार जी द्वारा सभी अतिथियों का परिचय दिया गया। प्रधानाचार्य श्री अरुण पुंज जी ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि-गण का स्वागत किया। संगठन मंत्री माननीय श्री राजेंद्र जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विभिन्न विद्या मंदिरों से आए हुए सभी प्रतिभागी भैया बहनों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हमारे भारतवर्ष का इतिहास ऐसे वीरों से भरा हुआ है जिन्होंने बहुत ही छोटी आयु में बड़े-बड़े कार्य करके दिखाए हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र भी इसी श्रेणी में आते हैं जिन्होंने इतनी साहस के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य श्री अरुण पुंज जी एवं विभाग सचिव जी ने माननीय श्री राजेंद्र जी एवं मुख्य अतिथि श्री अनिल महाजन जी को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
इस बाल संगम के प्रथम दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सुलेख,अभिनय गीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गईं। पंजाबी सुलेख (शिशु वर्ग) में तलवाड़ा ने प्रथम, हाजीपुर ने द्वितीय व होशियारपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी सुलेख(शिशु वर्ग)में तलवाड़ा ने प्रथम, हाजीपुर ने द्वितीय व होशियारपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख(शिशु वर्ग) में होशियारपुर ने प्रथम, बह दुल्लो ने द्वितीय व धर्मपुर देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिनय गीत (बाल वर्ग) में तलवाड़ा ने प्रथम होशियारपुर ने द्वितीय व सहोड़ा डडियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य (शिशु वर्ग) में तलवाड़ा ने प्रथम, होशियारपुर ने द्वितीय व धर्मपुर देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment