🌹 *सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में किया गया पीटीएम का आयोजन एवं लगाई गई स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी*🌹
लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में प्रधानाचार्य एस के मलिक की देख-रेख में आज 8 अक्टूबर को पेरेंट्स-टीचर-मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया जिसमें एलकेजी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का एस‌ए-1 का रिजल्ट घोषित किया गया और रिपोर्ट कार्ड वितरित गए। परीक्षा का नतीजा लेने आए माता-पिता तथा अभिभावकों ने अध्यापकों से मिलकर स्पोर्ट्स, विज्ञान मेले , वैदिक गणित व संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं, बाल शिविर तथा अपने विद्या मंदिर में करवाई जाने वाली अन्य गतिविधियों में भाग लेने संबंधी जानकारी ली। सभी अभिभावक व बच्चे इस अवसर पर उत्सुक नजर आ रहे थे और नतीजा जानने के बाद खुश दिखाई दिए। इस अवसर पर देश में बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल करने का संदेश देने के उपलक्ष्य 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चल रहे ‘स्वदेशी पखवाड़े’ के अंतर्गत स्वदेशी गतिविधि की इंचार्ज गीता रानी की देख-रेख में विद्या मंदिर में करवाई जा रही गतिविधियों व स्वदेशी सामान की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment