आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को राणा मुंशीराम सर्वहितकारी विद्या मंदिर सरहिंद विभाग रोपड़ में वैदिक गणित प्रश्नमंच, संस्कृति प्रश्नमंच, गणित मॉडल और पत्र वाचन प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें रोपड विभाग के विद्यालय मोरिंडा एवं खमानो से अध्यापक अपने-अपने वर्ग के बच्चों को सरहिंद विद्यालय में लेकर आए। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमान संदीप गर्ग जी मुख्य अध्यापक हरबंसपुरा से विशेष हमारे विद्यालय में पहुंचे। संस्कृति प्रश्न मंच में शिशु वर्ग ,बाल वर्ग और किशोर वर्ग में राणा मुंशीराम सर्वहितकारी विद्या मंदिर ,सरहिंद तीनों वर्गों में विजेता रहे । वैदिक गणित प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में राणा मुंशीराम सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सरहिंद , बाल वर्ग में सर्वहितकारी विद्या मंदिर ,मोरिंडा एवं किशोर वर्ग में राणा मुंशीराम सर्वहितकारी विद्या मंदिर ,सरहिंद विजेता रहे । वैदिक गणित पत्र प्रस्तुतीकरण में बाल वर्ग में सर्वहितकारी विद्या मंदिर, खमाणों एवं किशोर वर्ग में भी सर्वहितकारी विद्या मंदिर ,खमानों विजेता रहा । गणित मॉडल में शिशु बर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग में सर्वहितकारी विद्या मंदिर खमानों विजेता रहे । इस अवसर पर हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री महेश चंद शर्मा जी द्वारा विजेता रहे बच्चों की हौसला अफजाई की गई और धन्यवाद किया गया ।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment