सर्वहितकारी शिक्षा समिति के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन आचार्य वर्ग में अनुपस्थित रहे आचार्य की 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को माधव विद्या निकेतन के प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जिसमें अमृतसर विभाग के शिक्षक ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ 9:00 बजे हुआ । जिसमें सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब के महामंत्री माननीय अशोक बब्बर जी ,विभाग सचिव सरदार सुरिंदर सिंह जी एवं माधव विद्या निकेतन विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती रीना ठाकुर जी उपस्थित रहे । उदघाटन सत्र में माननीय अशोक बब्बर जी ने विद्या भारती एवं उसके लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों और चार आयामो के बारे में उन्होंने बड़े ही रोचक ढंग से बताया । समावेशी शिक्षा विषय पूजा जैन दीदी ने एवं मुस्कान दीदी ने शिशू वाटिका की 12 व्यवस्थाएं का विषय लिया।तृतीय सत्र में माधव विद्या निकेतन की वर्षा अग्रवाल दीदी ने व्यवसायिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया।
इस कार्यशाला की चतुर्थ सत्र में वर्ग में सम्मिलित आचार्यों द्वारा अपने विषय पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण किया गया। इस वर्ग में अमृतसर विभाग से 10/14 शिक्षकों की सहभागिता रही। #vidyabhartipunjab

Facebook Link : Click Here




Share it :

Leave a Comment