सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के दिशा-निर्देशानुसार विभाग बठिंडा के सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के भैया-बहनों के लिए संकुल केंद्र-सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में 6 अक्टूबर को विभागीय वैदिक गणित व संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच, पत्रवाचन तथा कथाकथन प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनमें सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल, तपा मंडी तथा मौड़ मंडी के शिशु वर्ग, बाल वर्ग तथा किशोर वर्ग के भैया-बहिनों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों/टीमों को संयोजक एस के मलिक तथा प्रधान वरिंदर कुमार ने मेडल तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Facebook Link : Click Here