🌷*सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया ‘पुनीत सागर अभियान’ सप्ताह*🌷
सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब द्वारा संचालित लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मन्दिर रामपुरा फूल में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ‘पुनीत सागर अभियान’ सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 3 पंजाब नेवल यूनिट एनसीसी बठिंडा के विद्या मंदिर के कैडेट्स को सीटीओ स. लवप्रीत सिंह ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और इसका पालन करने का प्रण करवाया तथा साथ ही उन्होंने ‘स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ’ के तहत भारत में बनी हुई वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्या मंदिर परिसर से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया एवं एनसीसी कैडेट्स ने शहर में गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में स्वच्छता का संकल्प लेते हुए गुरुद्वारा साहिब के हाल और दरबार की सफाई की तथा नहर के आस-पास से गंदगी को हटाया और ‘स्वच्छ भारत’ का नारा देकर शहरवासियों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स ने शहर में लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा एवं उसके परिसर को साफ किया तथा उन्हें फूलों की माला पहनाई।
Facebook Link : Click Here