🌹 सर्वहितकारी विद्या मंदिर में संपन्न हुआ क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों का प्रवास🌹
03 अक्टूबर : दीनानगर।पठानकोट विभाग के सर्वहितकारी विद्या मंदिर दीनानगर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय विजय नड्डा जी, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राजेंद्र कुमार जी का प्रवास रहा जिसमें प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री विक्रम समयाल जी,विभाग शैक्षिक प्रमुख सरदार बचन सिंह जी तथा परिवार प्रबोधन प्रमुख श्री दिलावर सिंह जी। विभाग सचिव श्री राजकुमार, संकुल प्रमुख श्रीमती ज्योति शर्मा, दीदी कंचन विभाग के प्रधानाचार्यो द्वारा माननीय प्रांतीय व क्षेत्रीय अधिकारियों का श्री फल दे करअभिनन्दन किया गया।बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया इसके पश्चात
क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विजय नड्डा जी द्वारा विद्या भारती पंजाब की प्राथमिकताओं से सभी उपस्थित प्रधानाचार्यों व अन्य सदस्यों को अवगत कराया गया एवं प्रांतीय संगठन मंत्री माननीय राजेंद्र जी ने प्रधानाचार्यो का विद्या भारती की रीति और नीति विषय पर मार्गदर्शन किया। तथा माननीय विजय नड्डा जी द्वारा कुछ समसामयिक विषयों पर भी मार्गदर्शन किया गया।बैठक का समापन सुखिनः मंत्र के साथ किया गया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment