*सर्वहितकारी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में करवाया गया मेंटल हेल्थ एवं सीजनल डिज़ीज़िज विषयों पर सेमिनार*
18 अक्टूबर : रामपुरा फूल।
लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर रामपुरा फूल में प्रधानाचार्य एस के मलिक की अध्यक्षता में मेंटल हेल्थ एवं सीजनल डिज़ीज़िज विषयों पर सेमिनार करवाया गया जिसमें डॉ. प्रगति कालड़ा, साइकैट्रिस्ट- कालड़ा हॉस्पिटल बठिंडा तथा डॉ. सिमरप्रीत कौर मान , एम डी – ऐपैक्स हॉस्पिटल रामपुरा फूल की विशेष तौर पर सहभागिता रही। ‘मेंटल हेल्थ’ विषय पर बोलते हुए डॉक्टर कालरा ने विद्या मंदिर के नौवी से बारहवीं कक्षाओं के बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ उनके मानसिक सोच-विचार में अंतर आना स्वाभाविक है परंतु आज की व्यस्त जीवन शैली में कई बार मन मुताबिक कार्य संपन्न नहीं होते हैं तो हमें निराश नहीं होना चाहिए, हमारे अंदर अवसाद की भावना नहीं आनी चाहिए बल्कि हम इसे एक खेल की तरह लें और अच्छा जीवन जिएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्य ठीक नहीं है तो मना करना सीखें तथा परिवार के सदस्यों से अपनी बात सांझी करें। डॉक्टर मांन ने मौसमी बीमारियों तथा मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, ,मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचने के लिए क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इस संबंध में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वह समाज में साफ-सफाई रखने के लिए एवं सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास करें।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment