*सर्वहितकारी विद्या मंदिर मौड मंडी में करवाई गई कला प्रतियोगिता*
*ओमप्रकाश बचनी देवी सर्वहितकारी विद्या मंदिर मौड मंडी* में दिनांक 8 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को *कक्षा छठी से दसवीं तक* *कला प्रतियोगिता* करवाई गई। इसमें बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। बच्चों को दो विषय *स्वदेशी नारा और सुरक्षित दिवाली* दिए गए । यह कार्यक्रम विद्या मंदिर की आचार्य दीदी मंजू शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री राकेश गुप्ता जी एवं उप प्रधानाचार्य श्री सुमित गोयल जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के *कौशल विकास* के लिए अति आवश्यक है। और उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Facebook Link : Click Here