श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया गया शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस
आज 28-09-2022 बुधवार को श्री रोशनलाल जैन सर्व हितकारी विद्या मंदिर में शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया। सबसे पहले प्रार्थना सभा में दीप ज्योति प्रज्वलित की गई और फिर प्रार्थना सभा में बच्चों को भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता प्रेमी के बारे में बताया गया । साथ ही बच्चों को बताया गया कि शहीद भगत सिंह में देश प्रेम का जज्बा था और कैसे वे देश के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए । इसके अलावा बच्चों ने चार्ट पर भगत सिंह की तस्वीरें भी बनाई और स्लोगन भी बनाए ।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिन्ना जी ने सरदार भगत सिंह के जीवन से शिक्षा लेने की प्रेरणा दी और बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Facebook Link : Click Here