*शहीद -ए-आजम स.भगत सिंह जी की* *जयंती पर विशेष*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*सरदार चेतन सिंह सर्वहितकारी* *विद्यामंदिर मानसा के एनएसएस* *वॉलिंटियर्स द्वारा निकाली गई साईकिल* *रैली*
महान क्रांतिकारी शहीद- ए -आजम भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य पर विद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा एक रैली निकाली गई। इस विशेष अवसर पर माननीय *डिप्टी कमिश्नर* *मानसा श्रीमती बलदीप कौर जी* *(आईएएस) , एडीसी श्री टी.बैनिथ जी* ( *आईएएस), एसडीएम श्री* *हरजिंदर सिंह जी, चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड* *श्री चरणजीत सिंह जी और एन एस* *एस डायरेक्टर श्री रघुवीर सिंह जी* विशेष तौर पर उपस्थित रहे। विद्यालय के पास स्थित भगत सिंह चौक पर शहीद- ए -आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पण करने के उपरांत माननीय डिप्टी कमिश्नर जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की गई।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment