विद्या मंदिर में राखी प्रतियोगिता व उत्सव मनाया गया।
योगीराज भगवान नारायण सर्वहितकारी विद्या मंदिर, दीनानगर में गत दिवस राखी बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई । इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर राखी बनाई। इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की रीया प्रथम, छठी कक्षा की राखी द्वितीया, छठी कक्षा की धान्वी तृतीया स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के पश्चात आउ विद्या मंदिर के भैया बहनों ने राखी उत्सव मनाया जिसमें बहनों ने हाथ से बनाई राखी भैया को बांध उन्हे मीठा खिलाई व उनकी लंबी उम्र के लिए मंगल कामना करले हुए यहउत्सव मनाया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment