🌹 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु मुक्तसर विभाग में आचार्यों का तीसरे दिन का वर्ग सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न 🌹
वर्ग के तीसरे दिन की शुरुआत वंदना के साथ हुई ।प्रधानाचार्य श्री पूर्ण चन्द जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय करवाया।पहले सत्र में सरदार गुरप्रीत सिंह जी ने पर्सनल स्किलस विषय पर अपने विचार सभी प्रतिभागियों के साथ सांझे किए।दूसरे सत्र में श्रीमती हरप्रीत कौर जी ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग विषय पर चर्चा करते हुए आचार्यों का मार्गदर्शन किया।
तीसरे सत्र में श्री शमिंदरपाल जी ने आर्ट एजुकेशन विषय को बारीकी से समझाया इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पूर्ण चंद जी ने पंचपदी शिक्षण पद्धति के बारे में हमारा मार्गदर्शन किया।
चौथे सत्र में श्री रविन्द्र सिंह जी ने वैल्यू एजुकेशन
विषय पर चर्चा की। इस शुभ अवसर पर श्री नरोत्तम शर्मा जी,श्रीमती पिंकी अरोड़ा जी( प्रधानाचार्या), श्रीमती बिंदरपाल कौर जी, ( प्रधानाचार्या)श्रीमती सरिता सिंह जी (वाइस प्रिंसिपल),श्री मती किरण जी (प्राइमरी विंग के इंचार्ज) , सरदार गुरुचरण सिंह जी एवम 6 विद्या मन्दिरों के 48 आचार्यों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों की उत्साह के साथ प्रतिभागिता रही । सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।अंत में प्रधानाचार्य एवम विभाग सचिव श्री पूर्ण चन्द जी ने सभी वक्ता एवम प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। समापन समारोह में संकुल प्रमुख श्रीमति बिंदर पाल कौर ने सभी तीन दिन के वक्ता, प्रबंध समिति,आचार्यगण, विद्या मंदिरों के स्टाफ, मौसी एवम वाहन चालक का धन्यवाद किया।
#vidyabhartipunjab

Facebook Link : Click Here




Share it :

Leave a Comment