दिनांक.. 9.12.2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक फ्रेंच भाषा short term course का मूल्यांकन दिवस रहा। भारतीय परंपरा के अनुसार प्रत्येक कार्य का शुभारंभ धार्मिक पद्धति से किया जाता हैं।इसी परंपरा के अनुसार मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर आशीर्वाद लिया गया ।उद्घाटन सत्र में श्री करुणेन्द जी उपस्थित रहे। मां सरस्वती के वंदना के पश्चात श्रीमती नवनीत कौर जी फ्रेंच भाषा की रिसोर्स पर्सन ने बच्चों को मूल्यांकन से संबंधित कुछ टिप्स बताए। तत्पश्चात् तीन विभिन्न सत्रों में speaking, writing, listing के आधार पर मूल्यांकन श्रीमती नवनीत कौर जी के द्वारा किया गया। प्रतिभागियों की बहुत ही तन्मयता से तीनों सत्रों में भागीदारी रही। समापन सत्र में परम आदरणीय श्रीमान विजय कुमार नड्डा जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री जी उपस्थित रहे। अपने आशीर्वचन में श्री विजय कुमार जी ने बताया कि किसी भी कार्य में परिपक्वता के लिए निरंतर अभ्यास बहुत ही आवश्यक है। इसी प्रकार फ्रेंच भाषा सीखने के लिए भी निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। जिससे स्वयं तथा सोसाइटी लाभान्वित होगी। सभी फ्रेंच सीखने वाले प्रतिभागियों को श्री विजय कुमार नड्डा जी ने शुभकामनाएं भी दी । अंत में श्रीमती बीना शर्मा जी के द्वारा श्री विजय कुमार नड्डा जी, मैडम नवनीत कौर जी उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। सुखिन: मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ