💐प्रांत स्तरीय संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच का सफलता पूर्वक आयोजन 💐
श्री सूरजकुंड सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सुनाम में संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय (10.10.2022-11.10.2022) प्रांत स्तरीय संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, पत्र वाचन, कथाकथन, तत्कालीन भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
जिसमें पूरे पंजाब के 11 विभागों के 156 भैया बहनों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर 1008 चंद्रमुनि जी के कर कमलों से इस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद गुप्ता जी ने की। प्रांत प्रभारी के रूप में प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश सिंगला जी उपस्थित रहे। यह संस्कृति बोध ज्ञान प्रश्न मंच का कार्य कंचन दीदी की देखरेख में हुआ।इसमें तरुण वर्ग, किशोर वर्ग प्रश्न मंच में svm मानसा,बाल वर्ग में svm Chd. 40D, शिशु वर्ग में svm सुनाम विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कथा कथन शिशु वर्ग तथा बाल वर्ग कथा कथन में Svm Chd 40D ने प्रथम स्थान तथा तत्कालीन भाषण किशोर वर्ग Svm तलवाड़ा, तत्कालीन भाषण तरुण वर्ग माधव विद्या निकेतन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा पेश किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवती वंदना, समूह गान, लावणी नृत्य का सारी सभा ने भरपूर आनंद उठाया।
Facebook Link : Click Here