दिनांक 8-10-22 शनिवार को नाभा में सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा विभाग स्तरीय
वैदिक गणित और संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच मेले का आयोजन किया गया जिसमें 5 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हमारे विद्यालय प्रेम धाम सर्वहितकारी विद्या मंदिर पटियाला के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 9 विद्यार्थी वैदिक गणित और 9 विद्यार्थी संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच के थे l वैदिक मैथ के 3 वर्ग शिशु ,बाल, किशोर के बच्चों ने तीसरा ,पहला, तीसरा स्थान प्राप्त किया और
संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंचके 3 वर्ग शिशु, बाल, किशोर में शिशु वर्ग ने तीसरा किशोर वर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इनमें 14 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गयाl
Facebook Link : Click Here