अमृतसर विभाग के बाल शिविर 2022-23 सर्वहितकारी विद्या मंदिर हाई स्कूल, रेलवे रोड, फतेहगढ़ चूड़ियां में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। इसके उद्घाटन सत्र में सरदार सरवनजीत सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस फतेहगढ़ चूड़ियां मुख्य मेहमान विशेष तौर पर पहुंचे। दीप प्रज्वलन के साथ प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य सरदार सुरेंद्र सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंध समिति का विस्तार से परिचय करवाया। माधव विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने गेस्ट आइटम को पेश किया। मुख्य अतिथि सरदार सरवनजीत सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों में कला निखारने का यह सबसे अच्छा मौका है। विद्यार्थी इसमें अपनी रूचि के अनुसार जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। अमृतसर विभाग के बाल शिविर में 4 विद्यालय जैसे माधव विद्या निकेतन अमृतसर, सर्वहितकारी विद्या मंदिर तरनतारन , सर्वहितकारी विद्या मंदिर हाई स्कूल फतेहगढ़ चूड़ियां और विक्रांत सर्वहितकारी विद्या मंदिर डेरा बाबा नानक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें शिशु वर्ग के 50 विद्यार्थी और बाल वर्ग के 32 विद्यार्थी कुल 82 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य डॉक्टर मोहन लाल जी, चेयरमैन श्री सुरेंद्र कुमार जी शिंदी, प्रबंधक श्री हरीश बेदी जी, सदस्य ममता दीदी, सदस्य श्री राकेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। चेयरमैन श्री सुरेंद्र कुमार जी शिंदी ने आए हुए मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment