अमृतसर विभाग का विज्ञान मेला सर्वहितकारी विद्या मंदिर हाई स्कूल फतेहगढ़ चूड़ियां में करवाया गया। इसमें माधव विद्या निकेतन के 37 विद्यार्थियों, फतेहगढ़ चूड़ियों के 37 विद्यार्थियों और तरनतारन के 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता, पत्र वाचन और मॉडल में भाग लिया। विज्ञान अध्यापक श्री दीपक कुमार और गणित अध्यापक कुमारी सिमरनजीत कौर को निरीक्षण के लिए दूसरे विद्यालयों से बुलाया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अविनाश चंद्र पांधी, सदस्य श्रीमती ममता शर्मा और जिला समिति सदस्य दीदी सुदोधन जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य सरदार सुरेंद्र सिंह ने प्रबंध समिति सदस्य और निरीक्षकों का परिचय करवाया। प्रबंध समिति सदस्यों ने जेतू विद्यार्थियों और शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दीदी आरती दुग्गल ने सुखना मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की। धन्यवाद।
Facebook Link : Click Here