*अमायरा ने जीती क्षेत्रीय स्तर पर कथाकथन प्रतियोगिता*
विद्या भारती द्वारा आयोजित ‘संस्कृति महोत्सव ‘क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 40 डी, चंडीगढ़ की छात्रा अमायरा पूरे उत्तर क्षेत्र में शिशु वर्ग- कथाकथन प्रतियोगिता में प्रथम रही। सभी आचार्यों और प्रधानाचार्या ने राष्ट्रीय स्तर पर भी उसकी विजय की कामना करते हुए उससे आशीर्वाद एवं शाबाशी दी।

Facebook Link : Click Here

Share it :

Leave a Comment