अरोडा वंश सभा , जलालाबाद द्वारा विद्यालय के 10 जरूरतमंद बच्चों को लिया गोद!
अरोडा वंश सभा , जलालाबाद द्वारा विद्यालय के 10 जरूरतमंद बच्चों को लिया गोद!
स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद में *अरोरवंश सभा , जलालाबाद* के द्वारा विद्यालय के 10 जरूरतमंद बच्चों की 50 % देने का निश्चित किया गया । जिसमें से उन्होंने आज 21000 रुपए की राशि चैक के द्वारा दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मति रुपाली जी, प्रधान श्री मदन लाल गुंबर जी और प्रबंधक श्री राजीव दहूजा जी उपस्थित रहे। इन्होंने विद्यालय को सहयोग करने के लिए अरोरवांश सभा का आभार व्यक्त किया।
Facebook Link : Click Here